15 May 2025, Thu 9:31:41 AM
Breaking

छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के आने से पहले छत्तीसगढ़ आ सकते हैं अमित शाह, लेंगे बड़ी बैठक

प्रमोद मिश्रा, 04 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों के सीनियर नेताओं का प्रदेश में दौरा चल रहा है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। चर्चा है कि प्रदेश के बीजेपी नेताओं के पास सेंट्रल टीम ने जानकारी भेजी है। जल्द ही शाह के दौरे का प्रोटोकॉल जारी हो सकता है। शाह 5 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, 5 और 6 जुलाई को रायपुर में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद 6 जुलाई की शाम को वापस चले जाएंगे।

अगर शाह का दौरा कंफर्म होता है, तो पखवाड़ेभर के भीतर वे दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले वो 22 जून को दुर्ग में एक चुनावी रैली को संबोधित किए थे। इस दौरान पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।

 

7 जुलाई को रायपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शाह के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आएंगे। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक ले सकते हैं। माना जा रहा है कि बैठक में शाह चुनाव तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे। हालांकि अभी तक अधिकृततौर पर उनके आने का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द जारी हो सकता है।

इस वजह से हो रहा दौरा
इस साल नवंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश में के सियासी गलियारे में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लगातार मोदी सरकार के केंद्रीय नेताओं समेत अन्य दलों के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। अमित शाह के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फिर 2 जुलाई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बिलासपुर आए थे।

Share
पढ़ें   संविधान दिवस : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया महान विद्वान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कार्यकर्ताओं के साथ किया संविधान की प्रस्तावना का वाचन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed