*केंद्रीय विद्यालय क्र.2 की रायपुर कि छात्रा स्मृति ने CLAT में AIR 59वा स्थान प्राप्त किया*

छत्तीसगढ़


रायपुर | केंद्रीय विद्यालय क्र.2 की छात्रा कु. स्मृति माई डोरा ने CLAT 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर के विद्यार्थियों में 59वा स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की है | स्मृति का चयन देश के तीसरे बड़े, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है | इसी के साथ वो अपने राज्य उड़िसा में प्रथम स्थान पर रही | स्मृति का सपना न्यायाधीश बनना है | स्मृति ने अपनी विषम परिस्थितियों को मात देकर अपने एकल माता और अपने गांव से दूर रायपुर में रहकर CLAT की तयारी के साथ ही साथ बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा भी 86% के साथ उत्तीर्ण की | स्मृति ने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अपने सफलता की कहानी साझा की और उन्हें हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और निरंतर रहने की सलाह दी | स्मृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां, परिवार एवं विद्यालय के प्राचार्य सुजीत सक्सेना एवं शिक्षकों सहित विद्यार्थियों बधाई देते हुए उज्वल भविष्य कि कामना कि |

Share
पढ़ें   CM ने लिया त्वरित संज्ञान : पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई की सेहत खराब का पता चलते ही तुरंत भेजी स्वास्थ्य विभाग की टीम, घर पर ही चल रहा तीजन बाई का इलाज