11 May 2025, Sun 5:13:31 PM
Breaking

PM Modi Raipur Visit: रायपुर आने का समय बदला, सुरक्षा में 2000 जवानों की तैनाती; प्रभातफेरी निकाल दिया न्योता

प्रमोद मिश्रा, 5 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात जुलाई के दौरा प्रस्तावित है। अब इसके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर में साइंस कॉलेज ग्राउंड जाएंगे। इस दौरान रेल और सड़क से जुड़ी पांच केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रभातफेरी निकालकर लोगों को न्योता दिया जा रहा है

प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे। दोपहर 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक, इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी पहुंचेंगे। यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं के संबोधन के साथ ही बीजेपी का छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद होगा

 

प्रभातफेरी निकालकर दिया न्योता
दूसरी ओर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में रायपुर में प्रभातफेरी निकालकर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लोगों को आने के लिए न्योता दिया गया। बीजेपी जनता के बीच जाकर पीएम मोदी की आमसभा के लिए आमंत्रित किया। रायपुर पश्चिम विधानसभा के मोहल्लों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभातफेरी निकाली। प्रधानमंत्री 7 से 8 जुलाई को चार राज्यों के पांच शहरों का दौरा करेंगे। इनमें रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) शामिल हैं। इन सभी जगहों को मिलाकर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की करीब 50 परियोजनाओं की जनता को सौगात देंगे।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ भाषा सर्वेक्षण एवं बहुभाषा शिक्षा योजना विमर्श पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, शिक्षा मंत्री टेकाम बोले : "भाषा सर्वे के परिणामों के आधार पर तैयार हो ठोस कार्ययोजना"

छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में होगा स्वागत, बन रहे तीन मंच
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि पीएम मोदी की सभा के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में तीन मंच बनाए जा रहे हैं। एक मुख्य मंच में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के प्रमुख नेता बैठेंगे। दूसरा छोटा मंच प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए बनाया जा रहा है। वहीं तीसरा छोटा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रहेगा। बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। सभा स्थल पर वीआईपी, मीडिया और आम लोगों के पहुंचने के लिए 12 गेट बनाए जा रहे हैं। कड़ी जांच के बाद पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा।

एसपीजी के साथ दो हजार जवान रहेंगे तैनात
आईजी अजय यादव ने बताया कि पीएम मोदी की सभा को लेकर शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपीजी के साथ करीब दो हजार पुलिसजवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। डीजीपी अशोक जुनेजा पिछले दिनों बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपेड़ के पास लगाई गई है। 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से एडिशनल एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी राजधानी बुलाया गया है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed