29 May 2025, Thu 11:11:44 PM
Breaking

Chhattishgarh: छतीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से दो गिरफ्तार, लेकर जा रहे थे मोटी रकम

प्रमोद मिश्रा, 6 जुलाई 2023

कांकेर जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने छतीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों को बड़ी रकम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों में एक कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र का रहने वाला 24 साल का युवक है। जो कि कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का सदस्य बताया जा रहा है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने नगदी के साथ पकड़ा
गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में नगदी रकम लेकर बाइक से आ रहे हैं। जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने अहेरी के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान बाइक से पहुंचे दो युवक रोहित मंगू और विप्लव सिकदार को पुलिस ने रोका और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें दो हजार के नोट समेत 27 लाख से अधिक रकम बरामद हुई।

पुलिस कर रही नक्सलियों से पूछताछ
पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ही इतनी बडी रकम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गढ़चिरौली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह रकम नक्सलियों की है, 27 लाख 62 हजार में से 12 लाख रुपये के नोट दो हजार के नोट हैं। जिसे बदलने के लिए ले जाया जा रहा था।

Share
पढ़ें   SP और कलेक्टर कॉन्फ्रेंस : नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ चिटफण्ड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने CM ने दिए, CM बोले : "राज्य में नजर आनी चाहिए विजिबल पुलिसिंग...महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों पर पुलिस दिखाए सख्ती.."

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed