बिलासपुर स्मार्ट सिटी का काम :तीन मंज़िला कांप्लेक्स हो गया धराशायी पैसों की हो रही हैं बर्बादी ,कोई देखने वाला नहीं

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 8 जुलाई 2023

बिलासपुर ।स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार से मिली धनराशि की कैसी बर्बादी हो रही है इसका नमूना बिलासपुर में देखने को मिल रहा है ।यहाँ शनिवार की सुबह मंगला चौक पर 3 मंज़िला कांप्लेक्स नाला निर्माण की लापरवाही से धराशायी हो गया।इस कॉम्प्लेक्स में एक मेडिकल स्टोर और एक जूलरी शॉप था।यहाँ पिछले कई महीनों से नाली निर्माण चल रहा है।यह निर्माण इतनी लापरवाही से चल रहा है कि रोज़ पब्लिक परेशान हो रही है।पिछली बारिश के बाद से स्थिति और बेक़ाबू है।जगह जगह पानी भरा हुआ है।नालियां लबालब है और फिर भी ठेकेदार काम कर रहे हैं।ऐसे में काम कैसा हो रहा है इसका सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है।मंगला चौक की घटना का मुख्य कारण भी यही बेतरतीब निर्माण है।सुबह जैसे ही कॉम्प्लेक्स धराशायी हुआ चारों ओर हड़कंप मच गया।नगर निगम का अमला पहुँचा तो देखा सब कुछ ज़मींदोज हो चुका था।इसके बाद अधिकारी पहुँचे कुछ देर बाद शहर विधायक शैलेश पांडे,नगर निगम आयुक्त कुणाल दूदावत सहित अन्य लोग पहुँचे।पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और भाजपा नेता अजीत सिंह भोगल सहित अन्य ने पहुँचकर जानकारी ली।नागरिकों ने आरोप लगाया कि यहाँ ठेकेदार बहूत ही लापरवाही से काम कर रहा है और नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।पूरे शहर में यही स्थिति है इस बर्बादी के लिए नगर निगम का पूरा अमला ज़िम्मेदार है।नागरिकों ने व्यापारी को उचित मुआवज़ा देकर ठेकेदार और ज़िम्मेदार निगम अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है।पूरा शहर में पुरानी नाली को तोड़कर नई नाली बनाने का काम चल रहा है ।जहाँ पर नाली मज़बूत है उसे भी तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है ।इसका क्या औचित्य है यह निगम के अधिकारी नहीं बता पाते ।दरअसल स्मार्ट सिटी का पैसा किसी भी तरह ख़र्च करने में अधिकारी ज़्यादा रुचि ले रहे हैं ।यही वजह है कि बेवजह के ख़र्चे सड़क पर दिखते हैं ।एक ही सड़क को बार बार बनाना ,एक ही नाली को बार बार बनाना निगम का मुख्य काम रह गया है ।शहर में जुड़े नए वार्डों की स्थिति बदहाल है लेकिन वहाँ कोई देखने वाला नहीं है।घटना के बाद व्यापारी प्रतिनिधि और शहर के नेता विकास भवन पहुँचे जहाँ सपने एक मत होकर नगर निगम के ठेकेदार पर कार्रवाई की माँग की जा रही है तथा व्यापारी को उचित मुआवज़ा देने के बाद की माँग की जा रही है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ टैंकर ट्रांसपोर्ट ओनर एसोसिएशन के ड्राइवरो ने नए कानून के विरोध में की हड़ताल