4 Apr 2025, Fri 12:11:20 PM
Breaking

Chhattishgarh: राजधानी समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश, आज भी होगी कई इलाकों में जमकर वर्षा, गिर सकता है वज्रपात

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। यह पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के इलाकों में ज्यादातर बारिश हुई है। वहीं कई जगहों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ भर में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की कोई संभावना नहीं है। पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से भरी बारिश हो रही है। वहीं बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के 20 से 24 जगहों पर बारिश हुई है। प्रदेश के निचले सतह से पश्चिमी नमी हवा आने के कारण बारिश की मौसम बने रहने की संभावना है।

अगले 7 दिनों में 68.5 मिमी वर्षा
प्रदेश में सबसे बारिश बस्तर इलाके में हुई है। जहां 103 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। 65 मिमी. वर्षा रायपुर दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई महीने के शुरुआत से 7 तारीख तक रायपुर में 68.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने कल के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। कई जगहों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के भी संभावना है।

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ बजट 2025: विधानसभा में आज ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट, दूसरी बार डिजिटल तरीके से होगा प्रस्तुति, देखें LIVE…

 

 

 

 

 

By Desk