प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 जुलाई 2023
एस एम सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में होटल
सायाजी रायपुर में CME (सेमिनार) का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रमुख वक्ता के रूप में एस एम सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं वरिष्ठ महिला रोग एवं इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी के द्वारा चैलेंजिंग केसेस इन इनफर्टिलिटी विषय प विशेष जानकारी साझा की गयी, साथ ही हॉस्पिटल के जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ सौरभ खरे द्वारा जॉई रिप्लेसमेंट और ऑर्थरायटिस प्रबंधन के बारे में. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ घनश्याम सासापारधी के द्वारा हेड इंजरी और स्ट्रोक के सम्बन्ध में, डॉ वैभव सिंह लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन के द्वारा पाइल् और वेरिकोस वेन के सर्जरी के विषय में और रायपुर शहर के वरिष्ठ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ संजय अग्रवाल द्वारा GERD के विषय में विस्तृत जानकारी साझा किया गया।
जिसमे IMA के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, सचिव डॉ. दिग्विजय सिंह एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक गण उपस्थित रहे, साथ ही एस ऍम सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सतीश सूर्यवंशी, डॉ एस एस मोहंती, कार्डियक सर्जन डॉ अजय चौरसिया एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ ममता दास उपस्थित रहे।
डॉ सतीश सूर्यवंशी ने बताया की हाल हि में भारत में राष्ट्रीय कोरोनरी इंटरनॅशनल (जिओप्लास्टी) संस्थाना (N.I.C) द्वारा सभी राज्यों के एजिओप्लास्टी के आंकड़ों का सर्वे किया गया जिसमे एस एम सी अस्पताल को एंजियोप्लास्टी के लिए पुरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान मिला। डॉ सूर्यवंशी ने संस्थान को मिले इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए छत्तीसगढ़ के सभी चिकित्स्कों, अपने सहयोगी डॉक्टरों, नर्सों एवं पुरे हॉस्पिटल टीम को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।