7 Apr 2025, Mon 12:18:51 AM
Breaking

VIDEO देखें : जब दो ट्रकों की हुई जबरदस्त टक्कर में जलने लगी ट्रक, ट्रक का ड्राइवर भी जिंदा जला, छत्तीसगढ़ के इस जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 16 मार्च 2021

बलौदा बाजार जिले में एक बार फिर से बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है जहां ट्रक के साथ उसका ड्राइवर जिंदा जल गया । दरअसल बलौदा बाजार जिले के ग्राम गिर्रा के पास दो ट्रकों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि एक ट्रक देखते ही देखते पूरी तरीके से जल गया । वहीं उसको चलाने वाला ड्राइवर भी इस आग की चपेट में आ गया और अपनी जान बचा न सका ।

 

जानकारी के मुताबिक देर रात्रि पलारी थानान्तर्गत ग्राम कोदवा के पास दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई । जिसमें एक ट्रक में भीषण आग लग गई जिससे ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई । वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक प्रकाश इंडस्ट्री चांपा की बताई जा रही जो कच्चा लोहा भरकर रायपुर जा रही थी कि यह हादसा हो गया। आग इतनी तेजी से फैली की ड्राइवर भाग नही सका और मौत हो गयी। पलारी थानाप्रभारी सी आर चंद्रा ने बताया कि घटना की सूचना रात्रि दो बजे के लगभग मिली और तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आग भीषण लगी हुई थी। दोनो ट्क रायपुर की ओर जा रही थी कि प्रकाश इंडस्ट्री की ट्क ने पीछे से सामने वाली ट्क को टक्कर मारी जिससे सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आग लग गयी । वही सामने वाली ट्क मे बाक्साइट भरा हुआ है कहां जा रही थी इसका पता नही चला है डा्यव्हर मौके से फरार है। वही घटना की सूचना प्रकाश इंडस्ट्री को दी गयी जिस पर मृतक ट्क डा्यव्हर के परिजन और कंपनी के कर्मचारी पहुंच गये है । मामला दर्ज कर लिया गया है आग लगने का कारण संभवत टक्कर होने से बैटरी मे स्पार्किंग हुआ होआ और इंजन आयल मे आग लगी होगी जिसके कारण आग तेजी से फैल गयी। आग पर नगर सेनानी के दमकल विभाग ने काबू पा लिया है। निरीक्षक ने बताया कि मृतक का नाम कृष्ण कुमार वर्मा पिता अभयराज सीधी मध्यप्रदेश का रहने वाला है जो विगत दो वर्षों से ट्क चला रहा था। उसके परिजन पहुंच गये है।मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पढ़ें   श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की लोगों ने की सराहना, जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास कार्यों पर लगाई गई है छायाचित्र प्रदर्शनी

लगातार जिले में बढ़ रहीं है सड़क दुर्घटना

बलौदाबाजार जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है । पिछले दिनों ही एक ASI की जान सड़क हादसे के कारण चली गई थी । सड़क दुर्घटना की संख्या लगातार जिले में बढ़ी है ।

देखें वीडियो

 

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed