हिमाचलप्रदेश: ब्यास के बीच बने टापू में फंसे सात लोग , उफान पर नदी, रेस्क्यू में आ रही दिक्कत

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 10 जुलाई 2023

मंडी जिले में नगवाईं अस्पताल के पास ब्यास नदी के बीच बने टापू में सात लोग फंस गए हैं। सातों लोग चट्टान के ऊपर पर खड़े हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। बताया जा रहा है यह सभी खेतों में काम करने वाले मजदूर हैं जो नदी के बहाव के बीच फंस गए। नदी का बहाव दोनों तरफ से तेज होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

वहीं शिमला में पांच साल बाद जुलाई में एक दिन के दौरान झमाझम बारिश हुई है। 79 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। इससे पहले साल 2018 में 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी। ऊना में वर्ष 1993 के बाद 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। वर्ष 1993 में 188 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस बार 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

 

 

Share
पढ़ें   फेंकवा दिए गए घर में रखी देवी देवताओं की तस्वीर.. कहा-'प्रार्थना करो, रोशनी आ जायेगी।'..VHP ने कराई घर वापसी और बचाया अंधविश्वास से