10 May 2025, Sat 2:06:16 AM
Breaking

देश के गृह और सहकारिता मंत्री 14 जुलाई को नई दिल्ली में ‘एफपीओ के माध्यम से पैक्स को मजबूत करना’ विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, CG के 39 किसान होंगे कार्यक्रम में शामिल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 जुलाई 2023

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को नई दिल्ली में “एफपीओ के माध्यम से पैक्स को मजबूत करना” विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के माध्यम से प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करना है।

 

कॉन्क्लेव में क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ देशभर के एफपीओ सदस्य भी भाग लेंगे। इस मेगा सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा किया जा रहा है।

इसमें छत्तीसगढ़ के 23 जिलो के 39 किसान भी शामिल होंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “सहकार से समृद्धि” के विज़न को साकार करने और सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रयासों से, हाल ही में सहकारिता क्षेत्र में 1100 नए FPO गठित का निर्णय लिया गया है।

FPO योजना के तहत, हर FPO को 33 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, एफपीओ को प्रोत्साहन देने और सहायता करने के लिए क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (CBBOs) को प्रति एफपीओ 25 लाख रुपये दिए जाते हैं।

कार्यक्रम को इन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन देखा जा सकता है:-

https://fb.me/e/5wxfh2oUQ

https://youtube.com/live/al_IqDZaobA?feature=share

Share
पढ़ें   ‘आतंकी नियम नहीं मानते, तो उनके खात्मे के भी कोई नियम नहीं’- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्यों कही ये बात

 

 

 

 

 

You Missed