14 Apr 2025, Mon 11:27:12 PM
Breaking

रायपुर : खेल अकादमियों के लिए हुआ चयन ट्रायल,  650 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल


प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 जुलाई 2023

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा रायपुर एवं बिलासपुर में संचालित आवासीय एवं गैर आवासीय अकादमी के लिए स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर एवं सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैदान रायपुर में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल का आयोजन 11 एवं 12 जुलाई को किया गया। इसमें 650 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।


    खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में संचालित गैर आवासीय तीरंदाजी, बालिका फुटबॉल अकादमी, गैर आवासीय हॉकी अकादमी,  गैर आवासीय एथलेटिक्स अकादमी एवं खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर बिलासपुर अंतर्गत आवासीय एथलेटिक्स अकादमी के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल  किया गया। इस चयन ट्रायल में लगभग 650 खिलाडियों का चिकित्सकीय परीक्षण, शारीरिक क्षमता परीक्षण एवं खेल कौशल का परीक्षण किया गया। खिलाड़ियों की चयन सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी।

 

Share
पढ़ें   दिल्ली से लौटे टी एस : मंत्री टी एस सिंहदेव नई दिल्ली से लौटे रायपुर, राज्य में बदलाव के साथ राज्यसभा जाने पर बोले टी एस: "....मैं छत्तीसगढ़ में काम करूंगा...नहीं तो घर बैठूंगा"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed