Chhattisgarh: अमित शाह का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस का दावा- इस सर्वे ने रोके गृह मंत्री के कदम

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 14 जुलाई 2023

विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के नेताओं का प्रदेश में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के बाद गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को राजधानी रायपुर के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन वह रद्द हो गया है। एन वक्त पर इसमें बदलाव हुआ है। इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए जो वजह बताई कि आखिर अमित शाह रायपुर क्यों नहीं आ रहे। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि भाजपा के एक और इंटरनल सर्वे में सिर्फ़ 11 सीटें मिलने का परिणाम देखते हुए अमित शाह का दौरा रद्द हुआ, आगे लिखा गया -फिर आ रही हैं कांग्रेस।

अमित शाह का दौरा रद्द होने के बाद प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर शुक्रवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। इसके बाद शनिवार को सह प्रभारी नितिन नबीन आएंगे और रविवार को प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रायपुर पहुचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश प्रभारी और अब चुनाव प्रभारी बना दिए गए ओम माथुर राजधानी रायपुर में स्थानीय नेताओं की एक बैठक लेंगे। केंद्रीय नेतृत्व से लगातार मिल रहे फीडबैक के आधार पर प्रदेश भाजपा अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। आक्रामक तरीके से कांग्रेस को घेरने की तैयारी है, इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को होगी। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। बैठक में घोषणा पत्र समिति के सदस्यों से भी चर्चा होगी।

सूत्र ने आगे बताया कि अमित शाह ने अपने पिछले प्रवास के दौरान प्रदेश के नेताओं को संगठन से जुड़े काम करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रभारी माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया था। इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी को एकत्रित करने को कहा गया था। इसी विधानसभा वार रिपोर्ट पर शाह मंथन करने रायपुर आने वाले थे। लेकिन शाह का दौरा टलने से प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों को उनके दिए गए टास्क पर काम करने का और मौका मिल गया है।

अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर में एक सभा संबोधित कर चुके हैं। अब आने वाले अगस्त में, पहले सप्ताह में फिर से प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि रायगढ़ या बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो सकती है। हालांकि अंतिम कार्यक्रम की जानकारी नई दिल्ली से भेजी जाएगी, स्थानीय नेताओं को तैयार रहने कहा गया है।

2 दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्री जाएंगे छत्तीसगढ़
पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा गिरिराज सिंह, मनसुख मंडाविया, अर्जुन मुंडा, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री पिछले एक महीने में छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी और गृहमंत्री चुनाव से पहले महीने में 2 बार छत्तीसगढ़ के किसी न किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : BJP सहकारिता प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आज...पूर्व CM रमन, अध्यक्ष विष्णुदेव समेत अनेक दिग्गज होंगे बैठक में सम्मिलित...इन मुद्दों पर बनेगी व्यापक रणनीति