24 Apr 2025, Thu 11:08:15 AM
Breaking

Janjgir Chanpa Raid: 2340 नशीली सिरप बरामद, कीमत साढ़े तीन लाख से ज्यादा; आरोपी गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा, 15 जुलाई 2023

जांजगीर चांपा जिले के बालपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद चौहान उम्र 39 साल के कब्जे से नशीली सिरप बिक्री के लिए रखे 14 कार्टून और 3 बोरी, जिसमें 2340 नग नशीली सिरप मिली है। जिसकी कीमत 3 लाख 64 हजार 200 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी के पास से 1 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन जब्त किया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह मामला चांपा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

एएसपी अनिल सोनी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चांपा पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मी प्रसाद चौहान अपने मकान में बड़ी संख्या में नशीली सिरप बिक्री करने के लिए रखा हुआ है। मौके पर पुलिस ने आरोपी के मकान में रेड मारी। इस दौरान आरोपी लक्ष्मी प्रसाद के पास से 14 नग कार्टून और 3 बोरी में भरे कार्टून कुल 17 नग कार्टून में 2340 नग मैक्सकाफ सिरप और ऑनरेक्स कफ मिला है। जिसमें 100 एमएल भरा हुआ बरामद किया गया है।

 

आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने बताया कि अप्रैल माह में चांपा के रहने वाले मुख्य आरोपी अरसद खान ने उसके मकान में फोन कर चार पहिया वाहन में 30 पेटी कार्टून रखा था और असरद खान के आदमी फोन कर ले जाया करते थे। एक सिरप के पीछे 50 रु दिया करते थे। साथ ही चिल्हर भी नशीली सिरप को बेचा करता था। आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान के खिलाफ धारा 21सी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Share
पढ़ें   ऐतिहासिक भीड़ के साथ जयसिंह समेत चार कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन भरा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed