कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश पर अरुण साव का पलटवार, साव ने कहा – ‘दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को दिया 18 घंटे छत्तीसगढ़ लूटने का आदेश’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

किसानों की बेहतरी के लिए हमेशा काम किया है, आगे भी करेंगे- अरुण साव

कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को लेकर आरोप पत्र समिति तैयार, जल्द ही जनता के बीच प्रस्तुत करेंगे- अरुण साव

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 जुलाई 2023

 

 

 

BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज सुबह (रविवार) प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की बेहतरी के लिए हमेशा कार्य किया है और आगे भी लगातार काम करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार भी लगातार योजना बनाकर कार्य कर रही है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2023 में बनेगी। तब और अच्छे से किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।

विधानसभा में आरोप पत्र प्रस्तुत करने की बात को लेकर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। यह गूंगी बहरी सरकार कोई काम नहीं कर रही है और ना ही जनता की बात सुन रही है।

 

 

इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान जनता के मुद्दों को भाजपा विधायक दल सदन में सजगता से उठा सके।

जहां तक हमारे आरोप पत्र समिति के कार्य की बात है, हम उसमें आगे बढ़ रहे हैं। शीघ्र ही आरोप पत्र तैयार कर जनता के बीच जारी करेंगे।

दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को 18 घंटे कार्य करने की बात कही है। इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष साव ने तंज कसते हुए कहा कि पौने पांच साल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया है। अब मुझे लगता है कि वे वही कह रहे होंगे कि कांग्रेस के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की जनता को 18 घंटा लूटेंगे।

Share
पढ़ें   दंतेवाड़ा ब्रेकिंग : CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस