प्रमोद मिश्रा, 18 जुलाई 2023
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में संयुक्त कलेक्टर और खंड़गवां की एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर के ट्रांसफर पर कांग्रेसियों ने मंगलवार को जश्न मनाया। इस दौरान कांग्रेसी गंगाजल लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां छिड़का। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद कांग्रेसी कार्यालय में गंगाजल छिड़कने में कामयाब रहे। कार्यकर्ताओं ने जकर नारेबाजी और आतिशबाजी की। वहीं नए एसडीएम का स्वागत किया।
दरअसल, कांग्रेसियों ने अपनी ही सरकार की महिला अफसर और मनेंद्रगढ़ की एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। साथ ही उनके ट्रांसफर की मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखा था। शासन की ओर से प्रदेश में भर में किए गए अफसरों के तबादले की लिस्ट में एसडीएम नयन तारा का भी नाम है। इसके बाद कांग्रेसी खुश हो गए और बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। गंगाजल लेकर पहुंचे कांग्रेसी आफिस का शुद्धिकरण करने की बात कह रहे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं से उनकी जमकर नोकझोंक हुई। दोनों पक्षों में जमकर बहस होती रही। इसके बाद कांग्रेसी परिसर के अंदर गेट तक पहुंच गए और वहां गंगाजल छिड़का। इसके बाद जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इसके साथ ही परिसर में आतिशबाजी भी की। इस दौरान नव नियुक्त एसडीएम विजेंद्र सारथी भी वहां पहुंच गए। कांग्रेसियों ने उन्हें छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो भेंट की और कार्यालय गेट पर ही बैठकर भतन कीर्तन किया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि, खंड़गंवा की एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर के खिलाफ कई शिकायतें हैं। उनकी शिकायत के बाद उनका ट्रांसफर किया गया है। गंगाजल से एसडीएम कार्यालय को पवित्र किया गया है। हम चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार में सभी के कार्य समय पर पूर्ण हो। किसी को कोई तकलीफ न हो। सरकार की छवि धूमिल नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस सरकार में कोई अफसर भ्रष्टाचार करेगा, लोगों के हित में काम नहीं करेगा तो उसके खिलाफ शिकायत करेंगे। हमारे मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ सुनते हैं।