प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 जुलाई 2023
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध, उन्माद और जिहादी घटनाओं को लेकर अरुण साव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऐसे अपराधियों, उन्मादियों पर बुलडोजर चलाने की बात कही है।
गौरतलब है कि बीते दिन अरुण साव बिरनपुर गए थे। स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के परिजनों से भेंट कर उन्होंने ने 11 लाख का चेक पार्टी की ओर से प्रदान किया।
जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ समर्थकों ने संवेदनशील पहल बताया तो कुछ लोगों ने न्याय की मांग की। एक ट्विटर यूजर ने अरुण साव से पूछा कि ऐसे जिहादी उन्मादी लोगों पर बुलडोजर कब चलेगा?
ट्विटर पर जवाब देते हुए अरुण साव ने कहा- 23 में भाजपा सरकार लाइए!
उन्मादियों, अपराधियों, जिहादियों से मुक्ति पाइए!
छत्तीसगढ़ को पुनः शांति का टापू बनाएंगे, छत्तीसगढ़ महतारी के दामन में लगे कांग्रेसी भ्रष्टाचार के दाग मिटाएंगे।
और जो छत्तीसगढ़ में उन्माद, जिहाद और अपराध फैलाएगा उस पर “बुलडोजर” अवश्य चलाएंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार के निष्क्रियता औऱ अपराधियों को संरक्षण से बढ़ रहा है अपराध ।
२३ में भाजपा सरकार लाइए!
उन्मादियों, अपराधियों, जिहादियों से मुक्ति पाइए!छत्तीसगढ़ को पुनः शांति का टापू बनाएंगे, छत्तीसगढ़ महतारी के दामन में लगे कांग्रेसी भ्रष्टाचार के दाग मिटाएंगे।
और जो छत्तीसगढ़ में उन्माद, जिहाद और अपराध फैलाएगा उस पर "बुलडोजर" अवश्य चलाएंगे।🚩 https://t.co/kco6vGboSk
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) July 19, 2023
अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। कांग्रेस सरकार केवल आंकड़ों का खेल खेलने में लगी है। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन जो घटनाएं हो रही है। ये सरकार देखने में असमर्थ है। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। नशे के व्यापार में यह कांग्रेस सरकार रोक लगाने में असमर्थ है। खुले आम गांजा, ड्रग्स, शराब बिक रही है। ऐसे गतिविधियों को इस कांग्रेस सरकार ने खुला संरक्षण दे रखा है।
अरुण साव ने कहा कि पिछले 2 दिनों की घटनाओं को देखिए रायपुर सहित पूरे प्रदेश का क्या हाल है। कानून की धज्जियां किस तरह से उड़ाई जा रही है। अपराध करने वालों में कोई भय नहीं है।
इसलिए हम कहते हैं कि ऐसे अपराधियों का एक ही इलाज है, बुलडोजर की कार्रवाई। निश्चित ही भाजपा की सरकार बनने पर अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।