Big breking: बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 22 जुलाई 2023

JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रेणु जोगी को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। बता दें कि जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस वक्त प्रदेश के पहले CM के बेटे अमित जोगी हैं। अमित के साथ प्रमोद शर्मा की लड़ाई 10 महीने पहले खुलकर सामने आई थी। तब पार्टी विरोधी होने की बात कहकर जनता कांग्रेस के एक और विधायक धर्मजीत सिंह को निकाल दिया गया था। उस दौरान प्रमोद शर्मा ने कहा- पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल दे। मैं पूरी तरीके से धर्मजीत सिंह के साथ में हूं। अमित जोगी जी जो बाथरूम में बैठकर इस प्रकार का फैसला ले रहे हैं, वह नाजायज है। गलत है। प्रमोद कुमार शर्मा बलौदाबाजार सीट से विधायक हैं। 2018 में उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जेसीसीजे) से चुनाव लड़ा था।

Share
पढ़ें   CG में राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी की तिथि अब 31 अगस्त तक, ई-केवाईसी की कार्यवाही के दौरान निरंतर खाद्यान्न वितरण रहेगा जारी