प्रमोद मिश्रा, 24 जुलाई 2023
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है।। कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की मध्यम बारिश हो रही है। बीते दिन रविवार को शहर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। प्रदेश के कई भागों में तेज बारिश, तो कई जगहों में कम बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश के कई भागों में जमकर बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। लगातार बारिश होने से रायपुर शहर के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे दिनचर्या से लोग काफी परेशान हैं। आज सुबह से ही रायपुर में बदल छाए हुए हैं। बारिश का मौसम बना हुआ है। कई जगहों में हल्की मध्यम बारिश भी हुई है।
बारिश के आंकड़े सेंटीमीटर में
लोहांडी गुडा में 10 सेंटीमीटर, सुकमा में 8 सेंटीमीटर, घरघोड़ा कुआकोंडा में 7 सेंटीमीटर, छुई खदान, जगदलपुर बेमेतरा, पुसौर में 6 सेमी, साजा, गंडई, बस्तानार, मालखरौदा, कवर्धा, बीजापुर, डबरा में 5 सेमी, कटेकल्याण, धंधा, रायगढ़, कोंटा, कटघोरा, बस्तर, पामगढ़, सरायपाली, तमनार में 4 सेमी, अभनपुर, शिवरीनारायण, रायपुर, भाटापारा, बसना, खरसिया, खैरागढ़, बालोद, बिलाईगढ़, देवभोग, नारायणपुर में 3 सेंटीमीटर और कई जगहों में इससे कम बारिश दर्ज की गई है।
गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका दिसा,रतलाम, बेतूल, ब्रम्हपुरी, कांकेर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर से होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। जो एक माध्यम समुद्र तल से 5 किलोमीटर ऊंचाई पर है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण उड़ीसा और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। एक हवा का शेयर जोन 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर मध्यम समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई के बीच स्थित है। इस वजह से प्रदेश में मानसून बना हुआ है। आज भी कल जगहों में हल्की मध्यम बारिश होगी। कई स्थानों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।