11 May 2025, Sun
Breaking

रायपुर: गैस कटर से काटकर ले उड़े 12 नग रेल पटरी, पुलिस ने 5 चोरों को दबोचा

प्रमोद मिश्रा, 24 जुलाई 2023

राजधानी रायपुर में अपराध और चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। शहर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी चोरी का मामला सामने आया है। शातिर चोर रेल पटरी को गबन करने के लिए कई उपाय अपनाया। इसके बाद गैस कटर की मदद से रेल पटरी को काटा। रायपुर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चोरी की कुल 12 नग रेल पटरी, चारपहिया छोटा हाथी, 2 नग गैस सिलेंडर और कटर जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना रेलवे सुरक्षा बल रायपुर में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 3 (अ) रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई।

 

23 जुलाई की रायपुर पुलिस ने गस्त के दौरान चोरों को पकड़ा। ग्राम कोपरा से नारा के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक चारपहिया वाहन खड़ी थी। खड़े वाहन में कुछ लोग सामान रख रहे थे। पुलिस के पास आने से चोर भागने लगे। पुलिस ने चोरों को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ पर चोरों ने रेलवे लाइन के किनारे रखे रेलवे पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी कर ले जाना बताया ।

इसकी सूचना थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक रोहित मालेकर की ओर चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद को दिया गया। मौजूद व्यक्तियों ने अपना नाम यशवंत मारकंडेय, देवनाथ भारद्वाज, गोकुल प्रसाद खंडेलवाल, एवन मारकंडेय और चंदन कुमार होना बताया। इस पर चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पढ़ें   CG में ACB की बड़ी कार्रवाई : भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर 20 ठिकानों में मारा छापा, रायपुर, दुर्ग समेत कई जगहों पर अधिकारियों ने दी दबिश

गिरफ्तार आरोपी
यशवंत मारकंडेय पिता नरेश मारकण्डेय निवासी
देवनाथ भारद्वाज 31 साल निवासी आरंग रायपुर
गोकुल प्रसाद खंडेलवाल 24 साल निवासी आरंग रायपुर
एवन मारकंडेय 26 साल निवासी आरंग रायपुर
चंदन कुमार 35 साल निवासी ग्राम बेउर, जिला बलिया उप्र, हाल पता – शीतला माता मंदिर, थाना खमतराई रायपुर

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed