नासिन, रायपुर ने एम राजीव को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 30 जुलाई 2023



नेशनल एकेडमी ऑफ़ कस्टम्स, इनडाइरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स, रीज़नल कैम्पस, रायपुर द्वारा हाल ही में एसएससी सीजीएल द्वारा चयनित रायपुर और नागपुर जोन के जीएसटी इंस्पेक्टर्स के लिए 14 सप्ताह का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इसमें नवनियुक्त इंस्पेक्टर्स को छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी, चंदखुरी में दो सप्ताह का पुलिस ट्रेनिंग भी दिया गया।

इंडक्शन ट्रेनिंग के समापन पर वेलिडेशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने वाले सभी इंस्पेक्टर्स को प्रमाण पत्र दिया गया।

उक्त ट्रेनिंग में प्रशिक्षण देने वालों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक के रूप में जीएसटी विभाग के श्री एम राजीव को नासिन, आँचलिक कार्यालय, भोपाल के अपर महानिदेशक श्री मिलिंद लांजेवार; केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर के आयुक्त मोहम्मद अबू सामा; श्री राजेश सिंह, आयुक्त ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपस्थित विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों श्री श्रवण बंसल, अपर आयुक्त; श्रीमती प्रतिमा सिंह, अपर आयुक्त; श्री पंकज कुमार, अपर आयुक्त; सुश्री शिवी सांगवान, उप निदेशक; श्री सनत पंडा, अतिरिक्त सहायक निदेशक आदि ने श्री एम राजीव को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया।

Share
पढ़ें   "लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़” क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश*