प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 30 जुलाई 2023
नगर के हृदय स्थल श्री बजरंग चौक प. बंशराज तिवारी मुख्य मार्ग पर स्थित सौ वर्ष से भी अधिक पुरातन प. महावीर प्रसाद तिवारी द्वारा निर्मित दक्षिणमुखी संकटमोचन श्री महावीर देव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं श्री शिव परिवार नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग स्थापना के अवसर पर आयोजित दिव्य कार्यक्रम में शनिवार को निकली । भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा झांकी एवं विग्रह भ्रमण में आस पास गांव एवं नगर की माताओं बहनों समेत विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के जिले भर के कार्यकर्ताओं एवं सनातनी भक्तजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कलशयात्रा श्री बजरंग चौक से नेहरू चौक गाँधी चौक नेता जी चौक पिपरहा तालाब माँ मावली चौक ठाकुर देव चौक होते हुए पुनः श्री महावीर देव मंदिर में समाप्त हुई इस दौरान विग्रह का श्री गोपाल मंदिर मानस मंदिर, शिव मंदिर, मावली माता मंदिर में भ्रमण कराया गया ।
शोभायात्रा में बच्चों ने भगवान राम, माता सीता, हनुमान जी, भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश बनकर भ्रमण किया साथ ही कथावाचक मोहन महाराज (वृन्दावन से शिक्षित ) ने यात्रा के साथ भ्रमण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया ।
जिले के ग्राम गिंदोला एवं पौसरी से आई कीर्तन मण्डली आकर्षण का केंद्र रही । नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह नगरवासियों ने कलशयात्रा पर पुष्पवर्षा की सैकड़ों महिलाओं समेत बच्चियों ने भी अपने सिर पर कलश धारण किया । कलशयात्रा के समापन पर प्रसाद एवं अल्पाहार वितरित किया गया साथ ही दिनभर मंदिर में भक्तों एवं श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा ।
रविवार को अखंड रामायण पाठ एवं मूर्ति स्थापना पूजन एवं सोमवार को रुद्राभिषेक हवन संध्या 4 बजे श्री शिव माहात्म्य मोहन महाराज के द्वारा एवं मंगलवार को संत समागम जिसमें प्रदेश भर के बड़े महंत संत के आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।