14 May 2025, Wed 7:04:22 PM
Breaking

CM विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा रद्द : CM हाउस में हाईलेवल बैठक शुरू, सीएम साय, डिप्टी सीएम शर्मा और साव के साथ सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद …

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 जून 2024

बलौदाबाजार जिले में सोमवार को उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को जलाकर राख कर दिया था. घटना के बाद से शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने देर शाम डीजीपी और सीएस को तालाब कर मामले की जानकारी ली थी और आईजी को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिए थे. वहीं आज मुख्यमंत्री ने अपना जशपुर जिले का दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया और बलौदाबाजार मामले में सीएम हाउस में हाईलेवल की बैठक बुलाई है. बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव समेत सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद हैं

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज 11 जून को जशपुर जिले के बगीचा तहसील के ग्राम रनपुर का दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री का दोपहर 12.35 बजे  रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर जिले के बगीचा तहसील के ग्राम रनपुर रवाना होने का कार्यक्रम था। रनपुर में स्वयंभू प्रकट श्री गणेश मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित था।

इसके अलावा, राज्य शासन ने देवउठनी एकादशी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। पहले यह अवकाश नागपंचमी के अवसर पर 9 अगस्त 2024 को निर्धारित था, जिसे अब संशोधित कर मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 को देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर घोषित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग अटल नगर नवा  रायपुर द्वारा इस आशय का संशोधित आदेश जारी किया गया है। यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

मुख्य बिंदु:
मुख्यमंत्री का दौरा रद्द: विष्णुदेव साय का आज 11 जून को जशपुर जिले के ग्राम रनपुर का दौरा रद्द कर दिया गया है।
देवउठनी एकादशी को अवकाश: राज्य शासन ने नागपंचमी की जगह देवउठनी एकादशी (12 नवम्बर 2024) को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
संशोधित आदेश जारी: सामान्य प्रशासन विभाग अटल नगर नवा  रायपुर ने यह संशोधित आदेश जारी किया है।
बैंक और कोषालय में अवकाश लागू नहीं: यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

Share
पढ़ें   गणतंत्र दिवस विशेष : इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां फहराएंगे तिरंगा..राज्य शासन ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की जारी किया सूची

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed