Chhattisgarh: गृह-C विभाग की परीक्षा 1 अगस्त से, बैरन बाजार के महाविद्यालय में बने इतने परीक्षा केंद्र

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 31 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ शासन के गृह-सी विभाग की परीक्षा 1 अगस्त से शुरू होगी। ये परीक्षा 1 से 8 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राजधानी रायपुर के शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार को सेंटर बनाया गया है। कॉलेज के रूम नंबर 56 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है

रायपुर संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को अपने-अपने जिलों में विभिन्न विभागों के परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सूचित करने के निर्देश संभाग आयुक्त ने जारी किए हैं।

 

 

 

Share
पढ़ें   डिप्टी CM अरुण साव ने की नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा : सभी नगरीय निकायों का बनेगा डेवलपमेंट प्लान;  विभागीय कामकाज में कसावट लाने कहा, जिम्मेदारी तय कर कार्यों में ढिलाई व लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश