13 May 2025, Tue 12:35:58 PM
Breaking

बीरगांव के पूर्व महापौर ओमप्रकाश देवांगन थामेंगे BJP का दामन : BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहनाएंगे बीजेपी का गमछा, सैकड़ों के संख्या में BJP कार्यालय पहुंचे ओमप्रकाश देवांगन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अगस्त 2023

बिरगांव नगर निगम के पूर्व महापौर ओमप्रकाश देवांगन कुछ समय पश्चात ही बीजेपी का दामन थामने वाले हैं । आपको बताते चलें कि हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ओमप्रकाश देवांगन कुशाभाऊ ठाकरे परिषद भाजपा कार्यालय पहुंचे हुए हैं, जहां वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं । 2018 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश देवांगन जनता कांग्रेस जोगी से रायपुर ग्रामीण विधानसभा के उम्मीदवार बनाए गए थे और उन्होंने 17175 वोट भी हासिल किया था । 2018 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश देवांगन तीसरे नंबर पर थे । ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार रायपुर ग्रामीण विधानसभा से ओमप्रकाश देवांगन टिकट के दावेदार हो सकते हैं ।

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव उन्हें बीजेपी का गमछा पहनाएंगे ।

Share
पढ़ें   धमतरी में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप : सिर पर लोहे की पट्टी से वार कर व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

 

 

 

 

 

You Missed