16 Apr 2025, Wed 2:13:00 PM
Breaking

उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव जीएसटी परिषद की बैठक में हुए शामिल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर. 3 अगस्त 2023

उप मुख्यमंत्री तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी परिषद की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक में जीएसटी से संबंधित अधिसूचनाओं और परिपत्रों के अनुसमर्थन तथा जीएसटी कार्यान्वयन समिति के निर्णय पर चर्चा की गई। साथ ही सीजीएसटी अधिनियम-2017, आईजीएसटी अधिनियम-2017 एवं सीजीएसटी नियम-2017 में संशोधन करने और कैसिनो, ऑनलाइन गेमिंग तथा घुड़दौड़ से संबंधित अधिसूचनाएं जारी करने व संशोधन के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया। श्री सिंहदेव ने बैठक में इन दोनों बिंदुओं पर अपने सुझाव रखे। वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त श्री रितेश अग्रवाल भी बैठक में रायपुर से ऑनलाइन शामिल हुए।

Share
पढ़ें   CG में फर्जी शिक्षाकर्मी को सजा : गलत प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाला शिक्षाकर्मी गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed