13 Apr 2025, Sun 12:30:21 PM
Breaking

मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही : देशी पिस्टल की बिक्री करने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एक देशी पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

दुर्गा प्रसाद तिवारी

मुंगेली, 21 जुलाई 2024
घटना के संबंध में बता दे की 19/07/24 को सुबह 5 बजे थाना सरगांव  की पेट्रोलिंग पार्टी सउनि नरेश साहू के नेतृत्व में  रात्रि गस्त कर रही थीपेट्रोलिंग दौरान नेशनल हाइवे स्थित बुखारी पेट्रोल पंप मोहभट्टा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिससे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहा था|

जिसने अपने नाम नरेंद्र धुर्वे पिता मंडल धुर्वे निवासी राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर बताया मौके पर उपस्थित गवाहों के सामने बताया कि वह अपने मित्र के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से अनूपपुर से देसी पिस्टल रायपुर में बिक्री करने के लिए आया है और पिस्टल को वही नीचे घास में छुपा कर रखा है जिसपर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी के निशानदेही पर देशी पिस्टल बरामद किया गया और धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया जिसकी भी जल्द ही गिरफतारी की जाएगी।

 

Share
पढ़ें   साय और साव की जोड़ी राज्य को दिलाएगी बड़ा अवसर : आज दिल्ली में गडकरी से बैठक के बाद राज्य को मिलेगा बड़ा मौक़ा, बढ़ेगा राज्य का सम्मान

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed