प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ विधानसभा पहले से और अधिक डिजिटल होती जा रही है। इस बार 22 से 26 जुलाई तक प्रस्तावित विधानसभा के मानसून सत्र में कोई भी विधायक सदन में ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों ही तरीके से ध्यानाकर्षण या स्थगन प्रस्ताव की सूचना दे सकेंगे।
बलौदाबाजार हिंसा पर स्थगन लाएगा विपक्ष
माना जा रहा है कि बलौदाबाजार हिंसा, कानून व्यवस्था, खाद बीज की कमी और लचर स्वास्थ्य सुविधाओं और अघोषित बिजली कटौती के मुद्दे पर कांग्रेस स्थगन लाएगी। इस दौरान अलग अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी गई है। सवालों के लिहाज से भी सदन की कार्रवाई बेहद खास होगी। इस बार सदन में 966 सवाल लगाए गए हैं। दो दर्जन से अधिक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में पेश किए जाएंगे।
ध्यानाकर्षण की ऑनलाइन सूचना दो घंटे पहले तक दी जा सकेगी। हालांकि इसकी जानकारी आफलाइन भी देनी होगी। बता दें कि विधानसभा के 90 प्रतिशत सदस्य ऑनलाइन ही प्रश्न पूछ रहे हैं। यह एक बदलाव का संकेत माना जा रहा है।
कुछ विधायक ऑनलाइन काम में असहज
हालांकि सुदूर अंचल के कुछ विधायक अभी भी पूरी तरह से डिजिटल होने में खुद को असहज पा रहे हैं। विधानसभा के वरिष्ठ सूचना अधिकारी अधिकारी जीएस सलूजा ने बताया कि विधानसभा में कागज यानी पेपर को कम करने के लिए प्रक्रिया चल रही है।