प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 अगस्त 2023
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फ़ैसले पर वीडियो जारी कर देश की जानता के लिए लोकतंत्र की जीत बताते हुए अपनी बात कही है। उन्होंने कहा आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है आदरणीय श्री राहुल गांधी जी को जो आज सुप्रीम कोर्ट से निर्णय हुआ वह असत्य पर सत्य की जीत है। आज की तारीख में 4 अगस्त 2023 का दिन इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा। सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय से लोकतंत्र मजबूत हुआ है तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं मनोबल बढ़ा है इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा रचे गए षड्यंत्र से लोकतंत्र को मुक्ति मिली है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की न्याय प्रणाली का आधार स्तंभ है। सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी संसद में जब प्रवेश करेंगे उस समय भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों का मनोबल गिरा हुआ रह जाएगा। मैं सुप्रीम कोर्ट के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं और मैं यही कहूंगा कि पूरे देश की जनता को सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है।