प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अगस्त 2023
पूरे विश्व में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कडी में एसएमसी हास्पिटल में स्टाफ़, मरीजो व अन्य महिलाओं को स्तनपान के बारे मे जागरूक किया गया। इस सैशन को वरिष्ठ निःसंतानता रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी, स्त्री रोग डॉ ममता दास,डॉ रुचा एवं टीम ने लिया। स्तनपान कराना ना सिर्फ बच्चे बल्कि माँ के लिए भी लाभ कारी होता है।
माँ का दुध बच्चे के वृद्धि एवं विकास के लिए आवश्यक होता डॉ प्रज्ञा ने बताया ना सिर्फ स्तनपान कराना आवश्यक है बल्कि उसे सही तरीके से भी कराना आवश्यक है शिशु को स्तनपान के वक्त किस प्रोजिशन मे रखना चाहिये ये जानना भी बेहद आवश्यक है अन्यथा दुरप्रभाव भी हो सकते है। माँ का दुध प्रकृति का नवजात शिशुओ के लिए ना सिर्फ पहला आहार है बल्कि यह बच्चो के लिए इम्युनिटी ब्रूस्टर भी है यह बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रखता है। बच्चो को जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराना शुरू कर देना चाहिए व 2 साल तक माँ का दुध देना चाहिए। स्तनपान माँ व बच्चे दोनो के फायदा देता है। जो माँ स्तनपान करवाती है उनमे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम हो जाता है। माँ के दुध में सभी जरूरी पोषक तत्व, एंटी बाॅडीज और एंजाइम्स होते है जो बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते है!
इस सेशन में विशेष रूप से यूनिचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी सहयोग दिया