CG में कांग्रेस नेता पर पैसा लेकर नौकरी नहीं लगाने का लगा आरोप : शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने तीन लाख रुपए लेने का जिला महामंत्री पर आरोप, मंत्री से अच्छे संबंध बताकर नौकरी लगाने की कही थी बात

CRIME Education Latest छत्तीसगढ़

• तीन साल से पैसे के लिए घूमने की कही बात

प्रमोद मिश्रा

कवर्धा, 08 अगस्त 2023

 

 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शिक्षा विभाग की नौकरी लगाने पर कांग्रेस नेता पर 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है । पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है । जानकारी के मुताबिक आवेदक केशव राम पिता सोनदास कुम्हि थाना पांडातराई ने जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जनजातीय विभाग के जिला महामंत्री पर आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन सौंपा है कि कांग्रेस नेता राजेन्द्र मारकंडे थाना सहसपुर लोहारा ने 2019 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती में कांग्रेस के मंत्रियों के साथ खुद का बेहतर संबंध होने के नाम से नौकरी लगाने को लेकर 03 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया । वहीं पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि नौकरी नही लगने के बाद कांग्रेस नेता राजेन्द्र मारकंडे 03 लाख रुपये वापस करने को लेकर लगातार तीन वर्षों से घुमा रहा है । जिसको लेकर पीड़ित युवक ने कांग्रेस नेता राजेन्द्र मारकंडे से राशि वापस दिलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा है । पीड़ित युवक ने 10% ब्याज पर खेत गिरवी रख 03 लाख रू लेकर दिए थे पैसे।

 

Share
पढ़ें   नया बस स्टैंड में 17 किलो गांजा के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार