आजादी का महापर्व : CM भूपेश बघेल आज रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात, अनियमित कर्मचारियों को लिए…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। वे 11.10 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से रवाना होकर घड़ी चौक स्थित टाउन हॉल में 11.15 बजे जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सीएम बघेल राजभवन में 5.10 बजे से 6 बजे तक स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे।

 

 

 

प्रदेशवासियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर बार आजादी के महोत्सव में प्रदेशवासियों को कोई न कोई सौगात जरूर देते हैं । ऐसे में एक बार फिर प्रदेशवासियों को सीएम बड़ी सौगात दे सकते हैं । वैसे अनियमित कर्मचारी आज सीएम से काफी आस लगाकर बैठे हैं कि सीएम आज उनको नियमितीकरण का तोहफा दे सकते हैं । अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि सीएम अनियमित कर्मचारियों के लिए क्या घोषणा करते हैं ।

 

Share
पढ़ें   NDRF की टीम को सलाम : राहुल के रेस्क्यू में लगी NDRF की टीम कर रही कड़ी मेहनत, CM भूपेश बघेल ने भी NDRF टीम की तारीफ