26 May 2025, Mon 3:30:15 AM
Breaking

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों का दस्तावेज सत्यापन 19 से 22 अगस्त तक

प्रमोद मिश्रा


रायपुर, 16 अगस्त 2023
राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए 16 अगस्त तक पोर्टल ओपन किया गया था।
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 19 से 22 अगस्त तक संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर कराया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान की सूचना या ऑफर पत्र अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई.डी. में देख सकते है। दस्तावेज सत्यापन हेतु दिशा-निर्देश एवं दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजों की चेकलिस्ट संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board पर देखी जा सकती है।

Share
पढ़ें   न्यायधानी में एक बार फिर दिलचस्प लड़ाई : शैलेष पांडे और अमर अग्रवाल होंगे आमने - सामने, पिछले विधानसभा चुनाव में शैलेष ने अमर को दी थी करारी शिकस्त

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed