राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रवास पर : तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 23 अगस्त 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31अगस्त से 1 सितंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगी। इसके तैयारियों के बारे में आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। कलेक्टर ने बैठक में राष्ट्रपति के प्रवास के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों और मापदंडों के अनुसार तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रपति के रायपुर में आने-जाने के रास्तों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। डॉ भूरे ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।

प्रवास के दौरान कई दायित्वों को संभाल रहे अधिकारी-कर्मचारियों को पास जारी करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए। डॉ भूरे ने राष्ट्रपति के प्रवास के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था आदि भी सुनिश्चित करने को कहा।

 

 

 

Share
पढ़ें   फॉर्म में छूट से फायदा या नुकसान? : पौने 8 लाख परीक्षार्थियों में से 2 लाख 31 हज़ार परीक्षार्थियों ने नहीं दिलाई CGTET की परीक्षा, साढ़े तीन करोड़ रुपये हुए बर्बाद