• फर्जी मार्कशीट के साथ अब तक करता रहा नौकरी सामने आया मामला जांच कर गया जेल के सलाखों में
प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार/रायपुर, 25 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के लवन थाना अन्तर्गत करदा में फर्जी मार्कशीट के सहारे शिक्षक की नौकरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दरअसल, प्रार्थी संतलाल बंजारे निवासी ग्राम करदा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक उत्तर कुमार साहू कक्षा 12वीं की फर्जी मार्कशीट के साथ नौकरी कर रहा है । इंटरनेट पर भी उसका रिजल्ट नहीं दिख रहा है जबकि उसके आगे पीछे लोगों का दिख रहा है सूचना पर ।
थाना लवन में अप. क्र. 119/18 धारा 420 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और विवेचना के दौरान आरोपी शिक्षक के स्कूल से जानकारी लेने पर 58.8 प्रतिशत की अंकसूची देना पता चला तथा आरोपी शिक्षक के 398 अंकों वाली कक्षा 12वीं की अंक सूची का लैब परीक्षण कराया गया जो फर्जी होना पाया गया ।
आरोपी शिक्षक द्वारा गिरफ्तारी के डर से पुलिस से बचता आ रहा था एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम आदेश प्राप्त किया था ।
पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण की विवेचना अभी जारी है
आरोपी-
उत्तरा कुमार साहू पिता द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 38 वर्ष निवासी टुंडरा थाना गिधौरी हाल पुराना पेट्रोल पंप के पीछे गुलाब बिहार कसडोल