गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन 4 सितंबर को

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 4 सितम्बर 2023

गौरेला पेंड्रा मरवाही|फिजिकल कॉलेज खेल मैदान पेंड्रा में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह 4 सितंबर को दोपहर एक अयोजित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव होंगे। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप मे अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, उत्तम वासुदेव सदस्य राज्य युवा आयोग, अर्चना पोर्ते सदस्य राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, शाहिद राइन सदस्य छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, हेमकुंवर अजीत श्याम उपाध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, जानकी सर्राटी सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती संगीता करसायल सदस्य जिला पंचायत, शुभम् पेन्द्रो सदस्य जिला पंचायत, शपुष्पेश्वरी तंवर सदस्य जिला पंचायत, श्री राकेश जालान अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्ड्रा, श्रीमती गंगोत्री राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, आशा बबलू मरावी अध्यक्ष जनपद पंचायत पेण्ड्रा, ममता पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला और प्रताप सिंह मराबी अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने और सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रतिभागी उत्साह से भाग ले रहे हैं। 17 जुलाई हरेली तिहार से ग्राम स्तर से शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगीता का शुभारंभ 27 अगस्त को किया गया है। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जिले के तीनों जनपद पंचायत गौरेला, पेंड्रा, मरवाही और दोनों नगर पालिका गौरेला एवम पेंड्रा से 16 पारंपरिक खेल विधाओं में 18 वर्ष की आयु तक, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 1536 चयनित महिला एवम पुरुष प्रतिभागी शामिल हो रहे है।

Share
पढ़ें   CG में BJYM करेगा CM निवास का घेराव : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं संग की बैठक, घेराव को सफल बनाने बनी रणनीति