Chhattishgarh: दो दिनों तक लगातार होगी भयंकर बारिश, रायपुर सहित 12 जिले रहेंगे सबसे ज्यादा प्रभावित, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 4 सितम्बर 2023

प्रदेश में रायपुर समेत 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 48 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है। बारिश के प्रभाव से अब अधिकतम तापमान अगले 48 घंटे तक अब नहीं बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

रविवार को रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री बलरामपुर तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री बस्तर में दर्ज किया गया। प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलोदा बाज़ार, महासमुंद, गरियाबंद, बस्तर, बीजापुर तथा सुकमा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम की प्रणाली में एक साथ चार सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। जिससे अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है।

 

 

 

वर्षा के मुख्य आंकड़े (मिमी में)

भानुप्रतापपुर -60, दुर्गकोंदल -50, कांकेर, अंतागढ़ -40, तोकपाल, नगरी, बस्तर, कुसमी, जगदलपुर, डौंडी 30, दरभा, मैनपुर, पाटन, बसना, माकड़ी, लाभांडीह, चारामा, केशकाल, फरसगांव, पखांजुर -20, कसडोल, गरियाबंद, बागबाहरा, रायपुर, राजनांदगांव, पिथौरा, अकलतरा, लोहांडीगुड़ा, कोंडागांव, भैरमगढ़ -10 या इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

Share
पढ़ें   अच्छी खबर : पिंकी खरे और प्रमिला देवांगन को नई दिल्ली में किया गया सम्मानित, कोविड19 के बेहतर टीकाकरण का मिला इनाम