Chhattishgarh: डिप्टी सीएम सिंहदेव ने मोदी सरकार से पूछा, ‘संसद के विशेष सत्र का एजेंडा क्या हैं?’

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 7 सितम्बर 2023

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस से केवल सिंहदेव को ही इस समिति में शामिल किया गया है। इसके बाद से ‘बाबा’ केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। आज केंद्र सरकार पर संसद के विशेष सत्र को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि ‘मोदी सरकार को संसद के विशेष सत्र का एजेंडा बताना चाहिए। अगर विशेष सत्र बुलाया जाता है, तो वह विशेष कारणों से होता है, ऐसे में उसे बताया जाना चाहिए।’

डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को एजेंडा बताना ही चाहिए। उसके पहले भी तैयारी करनी होती है। 18 तारीख को सदन शुरू होगा, तो क्या ऐसे में 19 तारीख को एजेंडा बताएंगे? उन्होंने ये भी कहा कि ये सही है कि जब आहूत किया जाता है तो उस समय एजेंडा नहीं बताया जाता, लेकिन जब विशेष सत्र होता है, तो विशेष सत्र विशेष उद्देश्य के लिए होता है, वह उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए कि विशेष सत्र क्यों?

 

 

 

विशेष सत्र को गोपनीय रख रही मोदी सरकार’
सिंहदेव ने कहा कि एजेंडा तो प्रदेश में भी है। यहां पर भी प्रश्न काल बाद में छपते हैं। ध्यानाकर्षण, स्थगन या जो भी बातें होती हैं, वह घोषणा के बाद होती है, लेकिन विशेष सत्र क्लियर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया, तो यह सब को पहले से मालूम था। इसके पहले नक्सलवाद को लेकर जब रमन मुख्यमंत्री थे, तब विशेष सत्र बुलाया गया था। उद्देश्य सबको मालूम होना चाहिए। केंद्र सरकार 5 दिन के इस विशेष सत्र को गोपनीय रख रही है, इसका औचित्य नहीं है। यदि आपको बुलाना है तो सत्र का एजेंडा क्या है? यह बीजेपी को बताना चाहिए

Share
पढ़ें   सूरजपुर हत्याकांड का आरोपी NSUI का पदाधिकारी : बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बोला कांग्रेस पर हमला, बोले : "ऐसी कोई वारदात नहीं हुई है प्रदेश में जिसके तार कांग्रेस से जुड़े हुए नहीं हो, राज्य की आंतरिक सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था पर सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस ही है"