7 Apr 2025, Mon 2:46:31 PM
Breaking

आई.टी.आई. में छात्रावास अधीक्षक पद के दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर 15 सितम्बर तक


प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 सितंबर 2023
राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर प्रथम चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को दिनांक 15 सितम्बर 2023 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार रायपुर में बुलाया गया है। इस हेतु संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस पर भी सूचना भेजी गई है। सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट .पद तथा अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें। दस्तावेज सत्यापन उपरांत संबंधित अभ्यर्थी आगामी दिवस सायं 5.00 बजे तक उसी स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा-आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
    साथ ही प्रशिक्षण अधिकारी के पद हेतु दस्तावेज सत्यापन दिनांक 12 से 14 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया गया है। जो अभ्यर्थी उक्त तिथियों में दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं हो सके हैं, वे दिनांक 15 सितम्बर 2023  को उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं।

Share
पढ़ें   CG में स्कूली बच्चों को गुटखा खाकर पढ़ाने वाला शिक्षक निलंबित, स्कूली बच्चों की शिकायत पर DEO ने की कार्रवाई

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed