14 May 2025, Wed 10:19:20 PM
Breaking

विहिप बजरंगदल ने युवाओं को जागरूक करने निकाली शौर्य जागरण यात्रा, सनातन धर्म की रक्षा का लिया गया संकल्प

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 16 सितंबर 2023

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दू युवाओं को संगठित होने जाति, पंथ से ऊपर उठकर ‘मैं हिन्दू हूँ’ की भावना से प्रेरित होकर राष्ट्र धर्म एवं हिन्दू समाज के हितों की रक्षा करने प्रत्येक सनातनी तक सनातन के वैज्ञानिक महत्व के साथ सांस्कृतिक धार्मिक ऐतिहासिक जागरण एवं नशापान दुर्व्यसन से मुक्त देशभक्ति से युक्त हिन्दू समाज का निर्माण करने युवाओं में अपने पूर्वजों महापुरुषों के प्रति गौरव का भाव जागृत करने के उद्देश्य एवं धर्म के प्रचार प्रसार तथा धर्म के मार्ग पर चलने की स्वाभिमानी स्वावलम्बी जीवन यापन करने की प्रेरणा लेकर शौर्य जागरण यात्रा निकाली ।

 

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के बजरंग चौक स्थित श्री महावीर देव मंदिर में बलौदाबाजार, कसडोल, भाटापारा, सिमगा, पलारी प्रखंडों के विभिन्न गावों से विहिप बजरंगदल के कार्यकर्त्ता अपने प्रखंडों से यात्रा लेकर पहुंचे एवं मंदिर परिसर में श्री हनुमान चालीसा पाठ आरती कर मातृशक्ति की माताओं बहनों द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को नगर भ्रमण के लिए विदा किया गया । यह शौर्य यात्रा मंदिर से निकल कर नेहरू चौक गाँधी चौक सुभाष चौक नया बस स्टैंड गार्डन चौक न्यायलय मावली मंदिर अम्बेडकर चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुँच कर विराम हुई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने की कार्यक्रम में जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला संयोजक रवि वर्मा,कृष्णकांत पांडेय, विनय गुप्ता, अमित केशरवानी, शालीन साहू,महेश ठाकुर, अशोक गुप्ता, मुकेश पटेल, विजय साहू, दीपक साहू, विनय फेंकर, हेमंत साहू, पीतांबर निर्मलकर, ख़ुशी वर्मा, पीतांबर वर्मा, निगम बांधे, तरुण वर्मा,एवं जिला समेत सभी प्रखंडों के दायित्ववान कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से किसी को नहीं मिलेगी जगह...BJP का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जायेगा जल्द...इस नाम पर चर्चा

 

 

 

 

 

You Missed