13 Apr 2025, Sun
Breaking

पत्रकारों के लिए पोलचेक2023 ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन कल

प्रमोद मिश्रा, 19 सितंबर 2023


रायपुर|गूगल न्यूज इनिशेटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क और डेटालीड्स के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में आगामी विधानसभा चुनावों की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए पोलचेक2023 ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन आंजनेय विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में 20 सितंबर, 2023 ( बुधवार) प्रात: 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम आंजनेय विश्वविद्यालय और रायपुर प्रेस क्लब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में पत्रकारों, तथ्य-जाँचकर्ताओं, मोबाइल पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों, विज़ुअलाइज़र, डेटा पेशेवरों, शोधकर्ताओं, नीति विशेषज्ञों भाग ले सकते है। कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन http://shorturl.at/kzCU8 पर जा कर करा सकते है।
यह ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है। चयनित प्रतिभागी को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

 

Share
पढ़ें   किसी के साथ नहीं होगा अन्याय, आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की सौगात, लम्बे संघर्ष के बाद मिला न्याय

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed