28 Apr 2025, Mon 1:31:27 AM
Breaking

6 लाख की हेरोइन किया जब्त, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

प्रमोद मिश्रा, 3 अक्टूबर 2023

रायपुर|अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि छट तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध मे दो व्यक्ति सरदार पगडी वाला अपने पास मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं नशीली टेबलेट को बिक्री करने के नियत से ग्राहक तलाश रहे है, सुचना पर हमराह स्टाफ एंव गवाहो के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकडा गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट को जप्‍त कर देहाती नालसी क्रमाक 00/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT पर से असल अपराध क्रमांक -391/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT कायम कर विवेचना मे लिया गया।

एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING शिक्षा संस्थानों का अल्पसंख्यक टैग शाश्वत है: मद्रास एचसीजीएनडीयू के एथलीट एशियाई खेलों में भारतीय दल को मजबूती प्रदानझारखंड : JMM विधायक का अपनी ही पार्टी पर हमला, सीएम सोरेन पर साधा निशानाबीएसएनएल 625 4जी टावर लगाएगाबीआरएस, कल्वाकुंतला परिवार का भविष्य अब खत्म हो गया है: लक्ष्मणअंगदान पर जागरूकता शिविरअमृतसरियों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार दियाकानपुर मेडिकल रिपोर्ट के सलाहकार के सलाहकाररायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख की हेरोइन किया जब्तशादी से इनकार बर्दाश्त नहीं कर पाई, युवती ने घर में लगाया फंदा Home/राज्य/छत्तीसगढ़/रायपुर पुलिस की बड़ी… छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख की हेरोइन किया जब्त ₹300.77 Nilmani Pal3 Oct 2023 11:30 AM x रायपुर। अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि छट तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध मे दो व्यक्ति सरदार पगडी वाला अपने पास मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं नशीली टेबलेट को बिक्री करने के नियत से ग्राहक तलाश रहे है, सुचना पर हमराह स्टाफ एंव गवाहो के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकडा गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट को जप्‍त कर देहाती नालसी क्रमाक 00/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT पर से असल अपराध क्रमांक -391/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT कायम कर विवेचना मे लिया गया।

 

पढ़ें   रायपुर में महिला ने 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

उक्त कार्यवाही में थाना आमानाका स्टाफ उपनिरीक्षक‍ लाल बहादुर सिंह, सउनि प्राणेश्वर वर्मा, प्रधान आर 2591 संजय सिंह ,आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय , आर.क्र1261 शेख आदिल एवं ए.सी.सी.यू. स्टाफ प्रधान आर. मार्तण्ड सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह, धनंजय गोस्वामी का कार्य सराहनीय रहा।

आरोपी के नाम

01) कुलविन्दर सिंग पिता सर्दुल सिंग कांग उम्र 39 साल निवासी ग्राम जलालाबाद थाना वैरोवाल जिला तरनतारन ( पंजाब )। (02) निशानजी सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 35 साल निवासी बंगाली होटल के पीछे हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर छग

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed