जगदलपुर: ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ,जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा-हिंदुओं को बांटकर तबाह करने की कोशिश की जा रही

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 3 अक्टूबर 2023

छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान जगदलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधन के दौरान कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो। विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है

 

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोग चला रहे हैं और ऐसे खेल रहे हैं जो देश विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं. कांग्रेस देश के हिंदुओं को बांटकर देश को तबाह करना चाहती है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि क्या अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है? कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे हैं. बड़े-बड़े नेताओं को पूछा नहीं जाता है.

पढ़ें   राजीव युवा मितान सम्मेलन: दो हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र 

बस्तर के जगदलपुर में पीएम मोदी ने कहा, ‘कल से कांग्रेस नेता कह रहे हैं ‘जितनी आबादी, उतना हक’… मैं सोच रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे. वह कहते थे कि देश के संसाधनों पर अधिकार सबसे पहले अल्पसंख्यकों का है. लेकिन, अब कांग्रेस कह रही है कि समुदाय की आबादी तय करेगी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार किसका होगा. तो अब क्या वे (कांग्रेस) अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कम करना चाहते हैं? क्या वे अल्पसंख्यकों को हटाना चाहते हैं? तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं को आगे आना चाहिए और अपने सभी अधिकार लेने चाहिए? मैं दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी अब कांग्रेस के लोगों द्वारा नहीं चलाई जा रही है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुंह बंद करके बैठे हैं, न तो उनसे पूछा जाता है और न ही वो यह सब देखकर बोलने की हिम्मत करते हैं. अब कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है.’

Share