अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, चार दिन पहले ही ऐसे झटकों से गई थी चार हजार की जान

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 11 अक्टूबर 2023

अफगानिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिम अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किमी नीचे रहा। इन्हें सुबह 6.11 बजे महसूस किया गया

इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। देश में इन झटकों से कम से कम चार हजार लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं दो हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह भी हो चुके हैं। ऐसे में चार दिन में ही दो बड़े झटकों से अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Share
पढ़ें   रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी राजेश्री महन्त जी को पितृ शोक