विधानसभा चुनाव की पहले चरण की 20 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरु..

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 13 अक्टूबर 2023

रायपुर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। जिसमें आज से पहले चरण की 20 सीटों के लिए नामांकन शुरू होगा। बता दें कि राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट लगातार जारी कर रही हैं। प्रथम चरण में प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना हैं। नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख 20 अक्टूबर निर्धारित है.

प्रत्याशी सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को 5 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी.नामंकन प्रक्रिया के बाद 24 अक्टूबर से सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार प्रसार में जुटेंगे और आगामी पांच नवंबर तक दलों का चुनाव प्रचार-प्रसार जारी रहेगा।

Share
पढ़ें   CG के चाँपा में सलमान ने अपने बच्चों को बेरहमी से मारा : घटना में एक बच्ची की दर्दनाक मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती