MLA को टिकट नहीं….तो होगा इस्तीफा ! : विधायक को टिकट नहीं देने की खबर से कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज, MLA चंद्रदेव राय के समर्थन में 10 हजार कार्यकर्ताओं ने की इस्तीफा देने की तैयारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 अक्टूबर 2023

कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 30 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । लिस्ट में कांग्रेस के 8 मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया गया है । कांग्रेस की अगली सूची में और कई विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है, ऐसे में कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में हैं कि पार्टी टिकट किसको देगी और किस विधायक का टिकट काटेगी?

 

 

 

बिलाईगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी इस बार मौजूदा विधायक चंद्रदेव राय को टिकट नहीं देने वाली है । ऐसे में बिलाईगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी मायूस और नाराज नजर आ रहे हैं । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस विधायक ने इतना अच्छा कार्य कराया है आखिर पार्टी उनका टिकट क्यों काटना चाहती है । नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी अगर उन्हें टिकट नहीं देती, तो पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं ।

नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बिलाईगढ़ विधानसभा के तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरसींवा, बिलाईगढ़ व सोनाखान सहित युवा कांग्रेस अध्यक्ष, NSUI अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, किसान कांग्रेस अध्यक्ष, सेक्टर, जोन व बुथ के पदाधिकारी गण,नगर पंचायत अध्यक्ष गण, जनपद पंचायत अध्यक्ष गण, पार्षद गण, जिला पंचायत गण, सरपंच गण विधानसभा के निर्वाचित जन प्रतिनिधि गण सहित सभी सोसायटी अध्यक्ष गण, मंडी अध्यक्ष सहित विधानसभा के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता नाराज होकर एक साथ सामूहिक इस्तीफ़ा देने की बार कह रहे हैं ।

ब्लॉक अध्यक्ष सरसींवा, बिलाईगढ़ व सोनाखान ने कार्यकर्ताओं व लोगों को अभी इंतज़ार करने की बात कही है । ब्लॉक अध्यक्षों का कहना है कि अभी भी आला हाई कमान पर पूरा भरोसा है कि हमारे बिलाईगढ़ के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखकर ही हाई कमान निर्णय लेगी ।

पढ़ें   जनसंपर्क विभाग की फ़ोटो प्रदर्शनी की हो रही तारीफ, 'इंदु' से 'इंदिरा' तक का सफरनामा के प्रति दिख रही नयी पीढ़ी में रुझान

ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में  बिलाईगढ़ रेड ज़ोन में था तथा यह सीट BSP के हाथों से छिनकर यहाँ कांग्रेस विजयी हुई । यही नहीं 2019 की लोकसभा चुनाव में पुरे प्रदेश में मोदी लहर थी परंतु बिलाईगढ़ में भाजपा को मात देकर से 7000हज़ार वोटों से विधायक ने लीड दिलाई थी । वही विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में 25 साल बाद दोनों जनपद पंचायत बिलाईगढ़ व कसडोल जीते साथ ही 20 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद तीनों नगर पंचायत जीते, 10 साल बाद जिला पंचायत बलौदाबाजार में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाने में सफलता मिली तथा बिलाईगढ़ में आज 70-80% सरपंच गण कांग्रेस के पक्ष में है ।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिलाईगढ़ के बसपा के खाते में जाते हुए सीट को आज कांग्रेस मय बनाने वाले विधायक की टिकट काटना निश्चित ही षड्यंत्र लगता है ।

कार्यकर्ताओं ने आला हाई कमान अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा,विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित सभी नेताओं से आग्रह किया है कि  वे बिलाईगढ़ के सभी कार्यक़र्तायों की भावनाओं को ध्यान में रखकर चंद्रदेव राय को ही टिकट देवें ।

Share