14 May 2025, Wed 11:24:39 PM
Breaking

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहनों की चेकिंग के दौरान 7 लाख कैश और 5 लाख का जेवर बरामद

प्रमोद मिश्रा, 17 अक्तूबर 2023

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. आज सरकंडा पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 7 किलो चांदी के पायल जब्त किया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताया जा रहा है. जेवर के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस ने कार्रवाई की. इसके अलावा 7 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है. सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा, काली मंदिर के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 7 लाख रुपए नगद बरामद किया गया. रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर पैसे को विधिवत जब्त किया गया.

वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में चेकिंग दौरान 07 किलो चांदी कीमत 5 लाख के पायल बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जाने पर विधिवत जब्त किया गया. सोमवार को भी बिलासपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग वाहनों से 15.95 लाख रुपए जब्त किया था. साथ ही 705 नग कपड़े, एक पिकअप बर्तन जब्त किया गया था.

 

Share
पढ़ें   नगरीय निकाय चुनावों के प्रत्याशी तय, जल्द होगी घोषणा: रिकॉर्ड धान खरीदी पर अरुण साव ने कांग्रेस को घेरा, राम वनगमन परिपथ में भ्रष्टाचार की होगी जांच

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed