सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सल प्रभावित ग्राम कुंदेड़ में पहुंची बिजली

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 18 अक्टूबर 2023

सुकमा। जिले के घुर नक्सल प्रभावित ग्राम कुंदेड़ में 20 वर्ष पहले नक्सलियों द्वारा बिजली लाईन को नष्ट किया गया था, नक्सलियों के हिंसात्मक कृत्यों के कारण बिजली की सुविधा आज तक पर्यन्त नही पहुंच पाई थी। ग्राम कुंदेड़ में 18 दिसंबर 2022 को सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है। जिसके बाद से लगातार ग्रामीणों की लगातार बैठक लेकर ग्रामीणों को नक्सली कृत्यों से अवगत करवाकर ग्रामों के विकास में सहभागी बनने तथा ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर करने के लिए व गांव के विकासात्मक कार्यों में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं प्रशासन के प्रयासो से आज 17 अक्टूबर 2023 को ग्राम कुदेड़ के ग्रामीणों के घरो में विद्युतीकरण होने से ग्रामीणों के चेहरे में कई वर्षों बाद घरो में बिजली की रोशनी की जगमगाहट से खुशी का माहौल है, साथ ही बच्चों के पढ़ाई लिखाई में इससे काफी मदद होगा।

Share
पढ़ें   CG में धान खरीदी की बढ़ी तारीख : धान खरीदी अब 07 फरवरी तक होगी, संसदीय सचिव शकुंतला साहू बोली : " हमारी सरकार किसानों के हित में हमेशा निर्णय लेती हैं"