हबीबुल्लाह का इजरायली सेना पर हमला, अब तक 306 सैनिकों की मौत, गाजा को पहुंची मदद

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 19 अक्टूबर 2023

इजरायल सेना ने दक्षिणी लेबनान के सीमा पर तोपखानों को तैनात कर दिया है. इस बीच लेबनान के हबीबुल्लाह संगठन ने इजरायल के सैन्य चौकियों पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया है. वहीं जर्मनी के रक्षा मंत्री लेबनान पहुंचे हुए हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तेल अवीव पहुंचे हुए हैं.

यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को हमास के साथ देश के युद्ध पर चर्चा करने के लिए इजरायल पहुंचे. यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को हमास के साथ देश के युद्ध पर चर्चा करने के लिए इजरायल पहुंचे. सुनक की यात्रा बाइडन के तेल अवीव दौरे के एक दिन बाद हो रही है. अपनी यात्रा के दौरान, बाइडन ने हमास के आतंकवाद के सामने इजरायल के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के अटूट समर्थन को रेखांकित किया. बाइडन ने यह भी रेखांकित किया कि फिलिस्तीनियों का विशाल बहुमत हमास का समर्थन नहीं करता है और आतंकवादी संगठन उनका प्रतिनिधि नहीं है. उन्होंने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर की सहायता की भी घोषणा की.

इजरायल-हमास के बीच लगातार 13 दिन से युद्ध जारी है. इस जंग में अभी तक 4500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बीते बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. इजरायल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर भी धावा बोल रखा है.

इस बीच गाजा पट्टी को खाली करने के निर्देश के साथ-साथ अब इजरायल ने लेबनान को भी खाली करने का निर्देश दिया है. इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को हिजबुल्लाह पर हमला रोकने का आग्रह किया है. मिस्र द्वारा गाजा को भेजे गए मदद के लिए इजरायल ने रास्ता खोल दिया है.

 

 

Share
पढ़ें   रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक शुरू हुई वातानुकूलित सिटी बस सेवा, दुर्ग से रायपुर तथा एयरपोर्ट माना तक आने-जाने मिली बेहतर सुविधा