शक्ति प्रदर्शन नहीं समर्थको की नाराजगी दूर करेंगे- दिनेश शर्मा

छत्तीसगढ़

विजय दुबे
जांजगीर चांपा

जिला मुख्यालय में आज छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा दिल्ली से लौटे तो उनके समर्थको ने अपने नेता का जोशीला स्वागत किया और पार्टी द्वारा अपने नेता की उपेक्षा के बाद भी पार्टी के निर्णय पर आपत्ति जताई और अपने नेता को इस विधानसभा में किसी दूसरे पार्टी से दावेदारी करने की मांग की, हालांकि दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था होने का दावा करते हुए निष्ठा के साथ पार्टी के हित में काम करने का दावा किया, लेकिन टिकट वितरण में नाराजगी जाहिर की


जांजगीर चाम्पा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के साथ बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं, बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बसपा ने राधेश्याम सूर्यबंशी और कांग्रेस ने क़ृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष व्यास नारायण कश्यप को अपना प्रत्याशी घोषित किया हैं, व्यास कश्यप के नाम पर कांग्रेस का मुहर लगने के बाद कांग्रेस के नेताओं में असंतोष दिखने लगाया हैं, और अपने नेता की उपेक्षा से समर्थक नाराज है,और अपने नेता के पक्ष में पार्टी को शक्ति दिखाने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं,


दिनेश शर्मा ने कहा, शक्ति प्रदर्शन नहीं समर्थको की नाराजगी दूर करेंगे,


दिनेश शर्मा ने कहा कि टिकट वितरण के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने जानकारी दी कि कुमारी शैलजा महामंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रभारी छत्तीसगढ़ ने चर्चा के लिए बुलाया हैं कुमारी शैलजा से 40 मिनट चर्चा हुई उन्होंने संगठन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की और चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न परिस्थितियों की को साझा किया, फिर राजीव गाँधी पंचायतीराज स॔गठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन मुलाक़ात की और अपना पक्ष रखा और उन्होंने भी छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा कि चुनौतियों के बारे में बताया और पार्टी के प्रत्याशियों को जीता कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने पर जोर दिया, उन्होने अपना टिकट कटने के मामले में कहा जो भी हुआ अच्छा हुआ और आगे जो भी होगा अच्छा ही होगा,,

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने 28 जिलों में सिकलसेल प्रबंधन केन्द्रों का किया उद्घाटन, CM बोले : "छत्तीसगढ़ में जल्द होगी राष्ट्रीय स्तर के सिकलसेल रिसर्च सेंटर की स्थापना"