राजनांदगांव : हत्या के मामले में 01 नाबालिक बालक सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
राजनांदगाव, 23 अक्टूबर 2023: कौशलेन्द्र उर्फ कस्तु साहु पिता मोहन लाल साहु उम्र 21 साल साकिन शंकरपुर वार्ड नं0 7 ओपी चिखल राजनांदगांव 2.पोषण रामटेके उर्फ गगन रामटेके उर्फ गगन मेश्रामपिता कन्हैया लाल रामटेके उम्र 19 साकिन स्टेशन पारा वार्ड क० 12 सिकी अस्पताल गली चौकी चिखली, राजनांदगांव 3. निखील रामटेके पिता नरेश रामटेके उम्र 19 साकिन स्टेशन पारा शंकरपुर वार्ड क0 07 चौकी चिखली, थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव 4. मो0 सोहेल सोलंकी उर्फ राजा उर्फ सोहेल मिर्जा पिता मो0 हारून सोलंकी उम्र 26 साकिन स्टेशन पारा वार्ड क० 11 चौकी चिखली, थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव 5. शशांक उके पिता सत्येन्द्र उके उम्र 21 वर्षसाकिन स्टेशन पारा वार्ड क0 12 चिखली चौकी चिखली, थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव 6. भास्कर खान पिता मुजीब खान उम्र 23 वर्ष साकिन दीनदयाल नगर वार्ड क० 06 चिखली चौकी चिखली, थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव (छ०ग०) एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक (गिरफ्तारी दिनांक 22/10/23)


आरोपीः- 1. राबिन साइमन पिता रितेश साइमन उम्र 19 साल निवासी स्टेशन पारा चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 2. शेख आलम पिता शेख अनवर उम्र 19 साल निवासी बजरंगपुर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ०ग०) एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक (गिरफ्तारी दिनांक 20/10/23)

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 19.10.2023 के प्रातः 07ः50 बजे घटना स्थल रेल्वे स्टेशन रोड डोंगरगढ़ अन्ना इटली दुकान में आरोपीगण एंव आहत सोहेल रजक के बीच ईटली खाने की विवाद पर लड़ाई झगड़ा होने पर आहत सोहेल रजक अपने साथी मृतक अक्षय लारोकर के साथ था जिनसे विवाद बड़कर मारपीट लड़ाई झगड़ा में तब्दील हो गया कि आरोपीगण एक राय होकर मृतक एव आहत को धारदार चाकु से एवं हाथ मुक्का व ईट से मारपीट कर चोंट पहुचाकर हत्या कर दिये प्रार्थी ऋषभ लारोकर के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर दौरान विवेचना के लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा, श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम, के मार्ग निर्देशन में निरीक्षक श्री भरत बरेठ थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी सायबर सेल द्वारिका प्रसाद लाउत्रे अपने टीम एवं थाना डोंगरगढ स्टाफ के साथ लगातार आरोपीयों का पता तलाश किया जा रहा था।


विवेचना के दौरान दिनांक 20/10/23 को आरोपी 1. राबिन साईमन 2 शेख आलम एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था जो ज्युडिसियल रिमाण्ड पर जेल में निरूद्ध है । मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में अन्य फरार आरोपीयों का पता तलाश किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 22/10/2023 को फरार अन्य आरोपी 1. कौशलेन्द्र उर्फ कस्तु 2. पोषण रामटेके उर्फ गगन रामटेके उर्फ गगन मेश्राम 3. निखील रामटेके 4. मो0 सोहेल सोलंकी उर्फ राजा उर्फ सोहेल मिर्जा 5. शशांक उके 6. भास्कर खान सभी निवासी राजनांदगांव एवं 7. एक विधि से संर्घरत् बालक निवासी राजनांदगांव से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जिन्हे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जिन्हे माननीय न्यायालय द्वारा ज्यु० रिमाण्ड पर जेल भेजा है।उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, उप निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, प्र0आर0 महेन्द्र साहु, आरक्षक गजेन्द्र भारद्वाज, प्रयंस सिंह, अश्वनी कुर्रे एवं सायबर टीम से सउनि संतोष सिंह, सउनि सुमन कर्ष , प्र0आर0 अनीत शुक्ला, बसंत राव, आर0 मनोज खुंटे, अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, अमित सोनी, परिवेश वर्मा, हरिष ठाकुर, जीवन लाल ठाकुर, जोगेश राठोर, हेमंत साहू, आदित्य सिंह, ओमराज साहू, दुर्गेश भुआर्य, म0आर0 पार्वती कंवर की भूमिका सराहनीय रही।

 

 

Share
पढ़ें   PWD ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, निविदा के बाद अब तुरंत काम होगा शुरू